राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज की रफअत शाहीन ने दिल्ली में आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में “मिसेज बिहार” का खिताब अपने नाम किया है। उन्हें अब दिसंबर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी प्रतियोगिता में भी भाग लेने का आमंत्रण मिला है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 25 प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें बिहार से तीन प्रतियोगी शामिल थीं।
रफअत शाहीन ने बताया कि यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था “प्राइड ऑफ इंडिया” द्वारा आयोजित की गई थी। संस्था की डॉक्टर जिमी गरिमा और गुड्डू कुरैशी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
यह प्रतियोगिता कई चरणों में आयोजित की गई, जिसमें टैलेंट राउंड सहित विभिन्न अन्य राउंड शामिल थे। राज्य स्तरीय यह कार्यक्रम 22 सितंबर को दिल्ली के रेडिशन ब्लू होटल में हुआ। रफअत शाहीन की इस उपलब्धि ने किशनगंज और बिहार का नाम रोशन किया है।