सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को विश्व हृदय दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रांगण में साप्ताहिक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का उद्घाटन किया गया। सीएचसी ठाकुरगंज के चिकित्सक डॉ जावेद आलम व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक बसंत कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उक्त शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में विभिन्न पैथियों के अनुभवी चिकित्सकों ने सीएचसी ठाकुरगंज में आए कई मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस शिविर से जिन लोगों में प्रारंभिक स्तर पर हृदय रोग पाया गया है, उन्हें भी परामर्श दिया गया।
इस मौके पर आए स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) को संबोधित करते हुए बीएचएम बसंत कुमार ने कहा कि हाईपरटेंशन हार्ट अटैक का मुख्य कारण है। जीवन शैली में बदलाव, शारीरिक गतिविधियां में कमी, रक्त में कॉलेस्ट्रॉल का बढ़ना इसका प्रमुख कारण है। उन्होंने बताया कि रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ने से भी हृदय पर असर पड़ता है। सिगरेट का सेवन, धूम्रपान और शराब का सेवन इसका मुख्य कारण है। तनाव पर नियंत्रण रखना जरूरी है। उन्होंने आशा को कहा कि अपने क्षेत्र के सभी लोगों का मोबाइल के माध्यम से फैमिली फोल्डर और सी-बैक फॉम भरें, ताकि समय रहते ऐसे लोगों को खोजा जा सके। जिसमें उच्च रक्तचाप और मधुमेह का लक्षण है। ऐसे मरीजों का पूर्व से इलाज होना पर हृदय रोग संबंधी बीमारी नहीं होती है।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन व स्वास्थ्य ही हमारा पूंजी है। अगर हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं रखेंगे तो हम अनगिनत बीमारी के शिकार हो जाएंगे।
इस मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अंसारी, काउंसलर संजीत कुमार, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, लेखापाल विवेक कुमार, बीबीडीएस आशुतोष कात्यायन आदि सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व सीएचसी में कई मरीज शामिल हुए।