सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने जीरो माइल के समीप एक 28 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है। युवती की पहचान जोकीहाट के डुब्बा, वार्ड संख्या 01 निवासी शाहीन, पिता इस्माइल, के रूप में की गई है। शव मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के पिता इस्माइल ने बताया कि उनकी पुत्री की मौत पानी में डूबने से हुई है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।