• Tue. Sep 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तीन लाख 13 हजार रुपये छिनतई के मामले में 24 घंटे बीतने के बाद भी क़ुर्लिकोट पुलिस के हाथ ख़ाली।

शुक्रवार को क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के पीपरीथान चौक में दिनदहाड़े लगभग 2 बजे एक शिक्षिका के साथ तीन लाख 13 हजार रुपये की छिनतई की घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है।

इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ठाकुरगंज, मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है। प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, सह ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को जलपाईगुड़ी के राजगंज (फाटापोखर) ले गई है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को ठाकुरगंज स्टेट बैंक की शाखा से डांगीबाड़ी विद्यालय की शिक्षिका अन्ना सोरेन के साथ बाइक सवार दो अपराधियों ने एनएच 327ई पर पीपरीथान के समीप छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। उनके पति क्लाइमेट टुडू भी साथ में थे। शिक्षिका ने रुपये से भरे बैग को बचाने का प्रयास किया, लेकिन छीनाझपटी के दौरान वे गिर गईं और आरोपी गलगलिया सीमा पार कर बंगाल में प्रवेश कर गया।

इसके अलावा, कुर्लीकोट थाना पूर्व में भी विवादों में रहा है। 25 जुलाई 2024 को खनन विभाग ने एक 14 चक्का वाहन को जब्त कर थाना को सौंपा था, लेकिन चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने बाद में वाहन को जिरनगछ टोल टैक्स के पास से लावारिस हालत में बरामद किया, तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *