बहादुरगंज, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शिक्षा विभाग के आदेशानुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह कचहरी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों के साथ अर्धवार्षिक मूल्यांकन पत्र में अंक और बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने पर जोर दिया, ताकि उनकी शिक्षा में कोई व्यवधान न आए। बैठक के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्र प्रसाद साह ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को दी गई एफएलएन किट के साथ नियमित रूप से विद्यालय भेजें, जिससे बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत बनी रहे और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। गोष्ठी में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक शंभू प्रसाद सिंह, मो. शकील, तृप्ति चटर्जी, दीप ज्योति और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।