Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भौरादह में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज के निर्देशानुसार बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, भौरादह में पांच दिवसीय भारत स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मो. सलीम ने स्काउट गाइड ध्वज फहराकर शिविर का उद्घाटन किया। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को इस प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन के साथ-साथ देश प्रेम की भावना का विकास होता है। साथ ही, बच्चों को जीवन में सार्थक बनने के महत्वपूर्ण गुणों के बारे में भी जानकारी दी।

प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह और देवाशीष चटर्जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रवेश कोर्स की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों के गुणात्मक विकास में सहायता मिलेगी।

शिविर के दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. सलीम, सहायक शिक्षक मनोहर कुमार दास, मेराज आलम, मुबारक हुसैन, नंदन कुमार साह, ज्योत्सना कुमारी, नीलोफर नाज, स्वाति कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *