Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व के तहत एसएसबी 52वीं वाहिनी ने सीमावर्ती क्षेत्रों के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।

सारस न्यूज़, अररिया।

राहत सामग्री बांटते एवं भोजन कराते एसएसबी जवान

एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में वाहिनी के बलकर्मियों द्वारा सीमावर्ती बाढ़ प्रभावित गांव सिंघिया में राहत कार्य किया गया। इस दौरान एसएसबी द्वारा ग्रामीणों को भोजन, पानी, बिस्कुट आदि राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।

पार्टी कमांडर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि भारी बारिश के कारण सिकटी प्रखंड के सिंघिया गांव वार्ड संख्या 03 में नूना नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सिंघिया समेत आसपास के अन्य गांव भी बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण एसएसबी की बाहरी सीमा चौकी, जैसे सिकटी, सैदाबाद, पीरगंज, आमबाड़ी, सोनापुर आदि, भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि सबसे पहले उन गरीब ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था करें जिनके घर बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए एसएसबी द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्य किए जाते हैं। इस दौरान ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि भविष्य में किसी भी आपदा की स्थिति में वे अपने निकटतम एसएसबी कैंप में राहत और बचाव कार्य के लिए सूचित कर सकते हैं। एसएसबी आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।

इस अवसर पर सिंघिया गांव के वार्ड सदस्य मो. जसीम, पंच मसाद आलम, सउनि लाल चंद, मुआ राजू, आ. धमेंद्र चौधरी, प्रतीक भास्कर टकले सहित अन्य कार्मिक व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *