Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीओ श्री ओमप्रकाश की कड़ी कार्यवाही – पुलिस अधिकारी के साथ मिल कर नौ दुकानो को किया सील

बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया गया है जिससे कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके।लेकिन कुछ लोग गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दुकानदार दुकानों को चोरी छिपे खोलकर दुकानदारी करने में जुटे हुए हैं।जिससे मजबूरन स्थानीय प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए नगर के नौ दुकानों को सील कर दिया। सोमवार को सीओ ओमप्रकाश भगत के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी नथुनी ठाकुर,विजय सिंह व राजकुमार सिंह पुलिस-प्रशासन के साथ मिल कर नौ दुकानो को सील कर लॉकडाउन उल्लंघन की कार्रवाई की।दुकानों में किराना,जूता-चप्पल के अलावे अन्य दुकानें शामिल हैं। इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित तय सीमा के बाद भी दुकानदार द्वारा दुकान खोलकर ग्राहकों को माल बेच रहे थे उन्हें रंगे हाथों सामान बेचने के कारण उक्त प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।इस दौरान उन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आमलोगों से कोविड-19 गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने की अपील की और कहा कि क्षेत्र के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानों को गाइडलाइन के अनुसार ही खोलने का निर्देश दिया गया है। सभी जगह प्रभावी ढंग से धारा 144 का पालन कराया जा रहा है. उल्लंघन करने और बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अवहेलना करने वाले दुकानों और प्रतिष्ठानों को सील किया जा रहा है। वहीं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी  लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।इससे पूर्व भी स्थानीय प्रशासन ने दर्जनों दुकानों को सील किया गया था,उसके बावजूद भी लोग अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।प्रशासन के माध्यम से दुकान सील करने पर दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। उक्त कार्रवाई को देख जो भी दुकानों को खोलकर दुकानदारी कर रहे थे सभी अपने दुकानों का सटर धड़ाधड़ गिराना शुरू कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *