सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं के बीच फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुरेंद्र तांती ने की, जिसमें जीविका कर्मियों, आवास पर्यवेक्षकों, विकास मित्रों, वार्ड मेंबरों, टोला सेवकों और तालीमी मरकज कर्मियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान बीडीओ सुरेंद्र तांती ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनसीसी) को सौंपा गया है। उन्होंने जानकारी दी कि मीटर लगाने वाले सभी कर्मियों को आई कार्ड प्रदान किए गए हैं, जिससे यह पुष्टि हो सके कि वे बिजली विभाग के अधिकृत कर्मचारी हैं।
स्मार्ट मीटर को लेकर मौजूद भ्रांतियों को दूर करते हुए बीडीओ ने कहा कि चेक मीटर का प्रावधान किया गया है। इस चेक मीटर को मैनुअल मीटर के साथ लगाया जा सकता है, ताकि उपभोक्ता दोनों मीटरों की रीडिंग की तुलना कर सकें और स्मार्ट मीटर को लेकर उनकी शंकाएं दूर हों।
बैठक में यह भी बताया गया कि यदि स्मार्ट मीटर में बैलेंस समाप्त हो जाता है, तो पहले तीन दिनों तक बिजली काट दी जाती थी, लेकिन अब इस अवधि को बढ़ाकर छह दिन कर दिया गया है। इसके बाद भी बिजली केवल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ही काटी जाएगी और अवकाश के दिनों में बिजली नहीं काटी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध किया जा रहा है और कई जगहों पर गलत भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। इन भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए विभागीय निर्देशानुसार लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।