• Tue. Sep 30th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जिले में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थानों का निरीक्षण।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जिले में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित बाल देखरेख संस्थानों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण 08/10/2024 को किया गया।

सर्वप्रथम, शनि मंदिर, डुमरिया भट्टा रोड के पीछे स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में इस संस्थान में कोई भी दत्तक ग्रहण योग्य बच्चा नहीं है। इस स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव की ट्रैकिंग के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे बच्चों की अवैध खरीद-बिक्री पर रोक लग सके और योग्य माता-पिता, जो गोद लेने का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बच्चा गोद मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि यदि गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता, तो तीन साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को निर्देश दिया कि इस विषय पर एक विशेष प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाए, ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके।

जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने भवन के निचले तल पर स्थित चाइल्डलाइन (टोल फ्री नंबर 1098/112) के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केस रजिस्टर और सीडीएसी द्वारा स्थापित कॉल लॉगिंग सिस्टम के कार्यान्वयन का भी अनुश्रवण किया।

इसके बाद, निरीक्षण समिति द्वारा सुरक्षित स्थान, किशनगंज (16 से 21 वर्ष के विधि विवादित किशोरों के आवासन हेतु संचालित गृह) का निरीक्षण किया गया। इस गृह में 46 किशोर आवासित हैं, जो विभिन्न अपराधों के मामलों में न्यायालयों के आदेश पर यहां रखे गए हैं। वर्तमान में इन किशोरों को श्रीमती संगीता तिवारी द्वारा दरी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किशोरों द्वारा प्लास्टिक बॉटल से बनाए गए पौधे सहित गमला भेंट स्वरूप जिला पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी को औचक निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने संस्थान में पढ़ाई हेतु विशेष कक्ष के संचालन पर भी संतोष व्यक्त किया।

जिला पदाधिकारी ने सभी संस्थानों में फर्स्ट एड किट और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण में जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री नासिर हुसैन, सिविल सर्जन श्री राजेश कुमार, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक और नोडल पदाधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई अशोक कुमार, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा कुमारी, सदस्य श्रीमती रचना कुमारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *