सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के गांधी मोड़ पर एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग रहे एक बदमाश को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और अपनी हिरासत में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आज एक महिला गांधी मोड़ से गुजर रही थी। तभी दो बदमाश बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए और महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार होने की कोशिश करने लगे। महिला की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और एक बदमाश को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश की लोगों ने सामूहिक पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को बरामद कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
