• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीमांचल अधिकार मंच की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

गुस्ताख़े रसूल के खिलाफ 26 अक्टूबर को निकाला जाएगा शांति जुलूस, शाहजहां शाद

सीमांचल अधिकार मंच की एक आवश्यक और महत्वपूर्ण बैठक मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में, और एकराम अंसारी एवं मौलाना अब्दुर रहमान कासमी के संयुक्त संचालन में आलम टोला में आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने संबोधन में कहा कि गुस्ताख़े रसूल नरसिम्हानंद और उसके अनुयायियों ने इंसानियत के पैगंबर, मानवता और शांति का संदेश देने वाले पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर पूरी इंसानियत को झकझोर दिया है। इसके विरोध में विश्व भर के स्कॉलर और पैगंबर मुहम्मद के अनुयायी उनकी घोर निंदा कर रहे हैं। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नरसिम्हानंद के बयान की कड़ी निंदा की और सरकार द्वारा अब तक उसकी गिरफ्तारी न किए जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नरसिम्हानंद की अविलंब गिरफ्तारी के लिए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही आगामी 26 अक्टूबर, शनिवार को गुस्ताख़े रसूल के खिलाफ एक शांति जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

बैठक में सदस्यों ने कहा कि देश में ऐसे असामाजिक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जो अशांति फैलाकर खुलेआम घूम रहे हैं। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जहां सभी धर्मों का सम्मान समान है। कोई भी व्यक्ति अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और न्यायपालिका को ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने और कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि देश में संविधान की धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे की भावना को बरकरार रखा जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों के कारण वैश्विक स्तर पर भारत की छवि खराब हो रही है। न्यायपालिका को इस तरह के मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” की भावना जीवित रहे।

बैठक में अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव एकराम अंसारी, कोषाध्यक्ष मौलाना अब्दुर रहमान कासमी, अशरफ अली, राशिद जुनैद, वाहिद अंसारी, शौकत अंसारी, आबिद अंसारी, मो. खत्ताब अंसारी, हाफिज उमर फारूक, मो. सैफुल्लाह सिद्दीकी, मो. नईम, मौलाना शाहबाज़ कासमी, मो. आफताब, मो. इरशाद सिद्दीकी, अतिकुर रहमान, मो. बबलू, मो. उमर फारूक, निज़ामुद्दीन अंसारी, वसीकुर रहमान, मो. महताब आलम, शाहिद मंसूरी, अबुल्लेश अंसारी, मोहम्मद अकमल राजा, मो. हजरत, शमी अहमद, मो. जावेद अख्तर मजाहेरी, मो. हसीबुर रहमान रहमानी, हशमत सिद्दीकी, कफील अंसारी, मो. हातिम, मो. फारूक मजाहेरी, मुफ्ती अब्दुल रशीद कासमी, फिरोज नोमानी, आस मोहम्मद मजाहिरी, औरंगज़ेब, शोएब राजा, मो. आतिफ, सैफ अली खान, नसीम रजा, मो. मुख्तार सरपंच, मो. मुदस्सिर आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *