सारस न्यूज़, अररिया
हरियाणा से तीन महीने पूर्व फरार हुई नाबालिग लड़की को भरगामा पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के सिमरा खुर्द निवासी हीरालाल कुशवाहा अपनी 15 वर्षीय बेटी सपना कुमारी और परिवार के साथ हरियाणा के रोहतक में मजदूरी करते थे। इसी बीच, भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर निवासी बिनोद यादव के पुत्र सन्नी कुमार से सपना का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
कई महीनों तक प्रेम प्रसंग में रहने के बाद, तीन महीने पूर्व सन्नी कुमार ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया। लड़की के पिता हीरालाल ने काफी तलाश के बाद बेटी को न मिलने पर रोहतक थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर केस की जांच कर रही एएसआई निर्मला ने तकनीकी सहायता से लड़की का लोकेशन अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर गांव में पाया।
रोहतक पुलिस ने एक टीम गठित की, जिसमें केस की जांच अधिकारी एएसआई निर्मला और एएसआई सोहनलाल शामिल थे। टीम भरगामा थाना पहुंची और थाना प्रभारी राकेश कुमार के सहयोग से रघुनाथपुर उत्तर से नाबालिग लड़की को सन्नी कुमार के घर से बरामद कर लिया गया। हालांकि, सन्नी मौके से फरार हो गया।
एएसआई निर्मला ने बताया कि रोहतक थाने में दर्ज कांड संख्या 219/24 के तहत धारा 140/3 बीएनएस के तहत फरार नाबालिग लड़की को भरगामा पुलिस के सहयोग से बरामद किया गया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि नाबालिग लड़की सपना कुमारी को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।