Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मनाया गया वैश्विक हाथ धुलाई दिवस, स्वच्छता की ओर एक कदम।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवाशिंग डे हमें साबुन और पानी से हाथ धोने के महत्व की याद दिलाता है। यह दिन हमें स्वच्छ हाथों की स्वस्थ आदत अपनाकर खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसी विचार के साथ इस वर्ष भी फ्री विल बैपटिस्ट सोसाइटी की हन्ना परियोजना ने जिला आपदा प्रबंधन विभाग, किशनगंज के साथ मिलकर इमैनुअल हॉस्पिटल एसोसिएशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज और बहादुरगंज ब्लॉक के विभिन्न सरकारी और सामुदायिक क्षेत्रों में हाथ धोने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई, विशेष रूप से आपदा के दौरान और बाद में।

इस जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ठाकुरगंज ब्लॉक के यूएमएस चांदपटवा, प्राथमिक विद्यालय निचनबस्ती, प्राथमिक विद्यालय काशीबाड़ी और बहादुरगंज के प्राथमिक विद्यालय केलाबाड़ी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरिया कुमारी और शिक्षक श्री जाबेद आलम (प्राथमिक विद्यालय निचनबस्ती), प्रधानाध्यापक श्री रिजवान आलम और शिक्षक श्री प्रकाश दास (यूएमएस चांदपटवा), लेखिका एवं शिक्षिका श्रीमती अनुपमा अधिकारी, स्वयंसेवक श्री लुकास सोरेन, साजिद आलम, महिनूर बेगम, ज्योति बनिक, और सरवत जहां सक्रिय रूप से शामिल थे।

इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को हाथ धोने की आदतों के प्रति जागरूक करना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *