सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा थाना में चार कांड के मास्टरमाइंड मो. एजाज उर्फ चुन्ना को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती से गिरफ्तार किया गया। भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया, जिसमें अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
भरगामा पुलिस ने नाटकीय ढंग से आर्म्स एक्ट और लूट कांड के मास्टरमाइंड मो. एजाज उर्फ चुन्ना को श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड संख्या 10 से गिरफ्तार किया।
इधर डीएसपी मुकेश कुमार साह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर भरगामा थाना कांड संख्या 111/24, दिनांक 20.04.2024, धारा 251 (1-B)a/ 26/35/27 आर्म्स एक्ट के नामजद अभियुक्त मो. एजाज उर्फ चुन्ना (उम्र 24 वर्ष), पिता नसीरुद्दीन, निवासी लक्ष्मीपुर भगवती, वार्ड संख्या 10, थाना श्रीनगर, जिला मधेपुरा का रहने वाला मो. एजाज उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार किया गया।
कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा थाना परिसर में अभियुक्त का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया, जिसमें मो. एजाज उर्फ चुन्ना ने स्वीकार किया कि उक्त कांड में प्रयुक्त हथियार, देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस को उसने भरगामा थाना अंतर्गत तीनकोनमा फाटक के पास जंगल में फेंक दिया था।
गिरफ्तारी के दौरान एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त मो. एजाज उर्फ चुन्ना का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है, और भरगामा थाना में इसके खिलाफ चार कांड दर्ज हैं, जिनमें कांड संख्या 111/24, कांड संख्या 108/24, कांड संख्या 116/24 और कांड संख्या 310/24 शामिल हैं।