Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जोगबनी स्टेशन से यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही मारुति वैन में लगी आग, तीन यात्री झुलसे।

सारस न्यूज़, अररिया।

मंगलवार सुबह जोगबनी स्टेशन से नेपाल के लिए यात्रियों को लेकर जा रही एक मारुति वैन में अचानक आग लगने से तीन यात्री झुलस गए। इनमें से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गई। जानकारी के अनुसार, नेपाली नंबर की मारुति वैन (नंबर: 1 H 4547) जोगबनी स्टेशन से यात्रियों को लेकर नेपाल जा रही थी। वैन के गियर बॉक्स में समस्या आने के कारण वह स्टेशन रोड पर ही रुक गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता, उससे पहले ही गाड़ी में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी।

घटना के दौरान गाड़ी का डोर लॉक हो गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पीछे का दरवाजा खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला। स्थानीय दुकानदारों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

इस दुर्घटना में मालदा से आंख दिखाने आईं दो महिलाएं और एक पुरुष आग की चपेट में आने से हल्के रूप से झुलस गए, जबकि उनके साथ मौजूद एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका दाहिना हाथ और चेहरा आग से झुलस गया। निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद वे सभी पुनः मालदा के लिए रवाना हो गए।

इस घटना के संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने बताया कि नेपाली नंबर की मारुति वैन को जीआरपी ने जप्त कर लिया है, जबकि वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाली अधिकांश मारुति वैन काफी पुरानी हैं और एक्सपायर हो जाने के बावजूद सड़कों पर चल रही हैं। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर स्टेशन रोड पर इनके प्रवेश पर रोक लगाने की प्रक्रिया की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *