Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वर्दी में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर महिला सिपाही निलंबित, वैशाली एसपी ने की कार्रवाई।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

वैशाली में एक महिला सिपाही, अंतिमा कुमारी द्वारा वर्दी में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डायल 112 पर कार्यरत महिला सिपाही अंतिमा कुमारी को निलंबित कर दिया है।

एसपी हरकिशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वैशाली जिला बल की ERV-2 (जंदाहा) में तैनात महिला सिपाही अंतिमा कुमारी का पुलिस की वर्दी में रील्स/वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का वीडियो वायरल हो रहा था। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के दौरान इस प्रकार की गतिविधियों से पुलिस की छवि धूमिल होती है। इस आधार पर महिला सिपाही को निलंबित किया गया है।

गौरतलब है कि बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा में डायल 112 (ERV-2) की पुलिस वाहन पर तैनात महिला सिपाही अंतिमा कुमारी ने वर्दी पहनकर कई रोमांटिक गानों पर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किए थे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। साथ ही, वह शायरी भी करती नजर आ रही थीं। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी हरकिशोर राय ने उन्हें निलंबित कर दिया। हालांकि, वायरल रील्स को अब डिलीट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *