सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में बंगाली समुदाय द्वारा कोजागोरी लखी पूजा धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पूजा विशेष रूप से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बहादुरगंज, शिवपुरी चौक बहादुरगंज, नारियलबाड़ी, दलबाड़ी एवं अन्य मोहल्लों में भी संपन्न हुई।
कोजागोरी लखी पूजा के अवसर पर बंगाली समुदाय के लोगों ने माँ लखी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से सुख और समृद्धि की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान महिलाओं ने दिन भर उपवास रखकर नियम और निष्ठा का पालन किया और माँ लखी को विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया। वहीं, बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखी गई।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय श्रद्धालु तृप्ति चटर्जी ने बताया कि यह पूजा पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। मान्यता है कि माँ लखी इस दिन पृथ्वी पर विचरण करती हैं, और आज के दिन माँ लखी से मांगी गई सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं।