सारस न्यूज़, अररिया।
एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में 52वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा लगातार स्वच्छता का विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार, 16 अक्टूबर को वाहिनी मुख्यालय परिसर और आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें बलकर्मियों ने वाहिनी के प्रशिक्षण क्षेत्र की सफाई की।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमांडेंट ने बताया कि स्वच्छता का विशेष अभियान 4.0 के अंतर्गत अररिया और इसके सीमावर्ती इलाकों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए 02 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सड़कों, रेलवे ट्रैकों, पर्यटन स्थलों, और धार्मिक स्थलों की सफाई की जा रही है। इसके अलावा, सीमावर्ती स्कूलों में स्कूली विद्यार्थियों के बीच भी जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान और स्वच्छता का विशेष अभियान 4.0 के प्रति प्रोत्साहित करना है, ताकि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और हमारा घर, गांव, तथा नगर स्वच्छ बन सके। इस दौरान उप कमांडेंट पी. एन. सिंह, उप कमांडेंट उदय कुमार, निरीक्षक प्रकाश चंद पांडेय सहित अन्य बलकर्मी भी मौजूद थे।