Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में आयुष शीर्ष पर।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

खेल विभाग, बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, और जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार से खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में 3-दिवसीय राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (बालक) का आयोजन शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय जिला शतरंज संघ और उसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस प्रतियोगिता में बिहार के 31 जिलों से कुल 286 शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

अंडर-17 आयु वर्ग में किशनगंज के आयुष कुमार ने पांच चक्र समाप्त होने के बाद सभी 5 अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। यह जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता और संघ के वरीय संयुक्त सचिव एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर कमल कर्मकार ने दी। अंडर-14 आयु वर्ग में भी जिले के खिलाड़ी नमन कुमार ने 4 अंक हासिल कर 5वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है।

इस प्रतियोगिता में किशनगंज जिले से अंडर-14 आयु वर्ग में रित्विक मजूमदार, नमन कुमार, रचित बियानी, और शरद बिहानी भाग ले रहे हैं। वहीं, अंडर-17 आयु वर्ग में आयुष कुमार, देवराज सिन्हा, लकी दास, और शौर्य आनंद ने जिले का प्रतिनिधित्व किया है। अंडर-19 आयु वर्ग में मोहम्मद अमानुल्लाह, भास्कर दास, मोहम्मद अरहान आलम, और श्रीवेश सिंह जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता कुल 7 चक्रों की होगी। इसके बाद, प्रत्येक आयु वर्ग के शीर्ष 4 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष आयुष कुमार और दिव्यांशु कुमार सिंह ने बालक वर्ग में, तथा बालिका वर्ग में 6 खिलाड़ियों ने राज्य-स्तर पर सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *