सारस न्यूज़, किशनगंज, पोठिया।
इस खबर को हम तक पहुंचाने के लिए अली मुर्तजा, पोठिया का विशेष धन्यवाद।
शीतलपुर पंचायत के खजुरबाड़ी चौक स्थित मालाबस्ती में सरियाल डेंटल केयर क्लिनिक का भव्य उद्घाटन हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक और राजद जिलाध्यक्ष कमरुल होदा और सियासी रहनुमा मो. जहांगीर (नेताजी) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर क्लिनिक का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कमरुल होदा ने कहा, “खजुरबाड़ी में डेंटल क्लिनिक का खुलना यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है। इससे कम खर्च में स्थानीय निवासियों को बेहतर दंत चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और अब उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।”

उद्घाटन समारोह में पूर्व सरपंच मुजाहिर सुल्तान, प्रमुख प्रतिनिधि तारीक अनवर, नफीस आलम (गमस्ता), डॉ. बाबुल समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस महत्वपूर्ण अवसर का साक्षी बनते हुए क्लिनिक के सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. सरफराज और डॉ. राहुल इस क्लिनिक में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, जिससे लोगों को गुणवत्तापूर्ण दंत चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी।