सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया महाविद्यालय स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी रामशंकर कुमार, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया के नोडल पदाधिकारी अनिमेष कुमार मयंक, अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक, केंद्र के निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम और कॉलेज के शिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच पुस्तकों का वितरण किया। जानकारी दी गई कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए विभाग द्वारा अध्ययन सामग्री भेजी गई थी, जिसे केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों के बीच वितरित किया गया है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए गंभीर अध्ययन और ईमानदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सरकार ने योजना के तहत नई पहल शुरू की है, जिसके अंतर्गत नियमित अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित किए बिना केंद्रित होना मुश्किल है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए केवल ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, इसके लिए सतत अभ्यास की भी आवश्यकता है।
केंद्र के निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम ने कहा कि इस कल्याणकारी योजना का उद्देश्य वंचित वर्ग को सशक्त बनाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना और उनके आत्मसम्मान में वृद्धि करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया और संचालन का कार्य प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक डॉ. बृजकिशोर राम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमरेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अररिया कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी कन्हैया मिश्रा, मखमुर आलम और दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।