सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया के टाउन हॉल परिसर में शुक्रवार की शाम माइनॉरिटी डेवलपमेंट फोरम और एएमयू एलुमनी एसोसिएशन, अररिया द्वारा एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 207वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में स्थित सर सैयद लाइब्रेरी परिसर में किया गया, जिसमें “एक शाम सर सैयद के नाम” कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस आयोजन की अध्यक्षता इंजीनियर जुबैर आलम ने की, जबकि सद्भावना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. श्याम लाल यादव मुख्य अतिथि रहे।

कार्यक्रम में मंचासीन अन्य विशिष्ट अतिथियों में जामा मस्जिद के शमीम अनवर, एएमयू के पूर्व छात्र और वरिष्ठ पत्रकार परवेज आलम, अधिवक्ता देवेंद्र मिश्रा, हाजी नैयरउज्जमा, मास्टर हाजी मोहसिन, और समाजसेवी सत्येंद्र नाथ शरण शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता जे.एच. मुजाहिद ने किया।

इस अवसर पर हाजी शरफुल हक, हाजी महताबुल हक, तौशिफ अनवर, रजी अनवर, आमिर रेजा, शाहजदूर रहमान, फैजलूर रहमान, रजी अहमद, शाहिद अहमद, मौलाना शाहिद आदिल, अरशद अनवर अलिफ, दीपक दास, सब्बिरूल हक, मेराज खान, महमूद आलम, प्रो. डॉ. तंजील अतहर, इफ्तेखार आलम, अजहरुल हक, फैसल कलीम, जीशान आलम, मो. रियाजुल, कारी नियाज अहमद कासमी, अफरोज फलाही, शम्स आजम, नौशाद आलम, सरवर नदवी, फहद अफजाल, मुशीर आलम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर सुफियान अहमद द्वारा किया गया।