सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के गौढ़ी चौक स्थित एबीसी नहर के पास गुप्त सूचना पर नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 16 पुड़िया में लगभग साढ़े 3 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है।
नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजेश बहरदार उर्फ बच्चू (पिता: सदानंद बहरदार) के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी रवि बहरदार (पिता: शंकर बहरदार) फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।