राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” की बैठक माननीय सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में चारों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक के दौरान शिक्षा, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, आपूर्ति, और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग में ई-शिक्षा पोर्टल, आधार मशीन का अधिष्ठापन, और पीएम पोषण योजना जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। कृषि विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान अन्य प्रमुख विभागों जैसे आपूर्ति, आईसीडीएस, बुडको, और नगर निकाय की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) और स्वच्छ भारत मिशन की भी समीक्षा की गई।
माननीय सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने निर्देश दिया कि बैठक में दिए गए सभी सुझावों और प्रश्नों को उच्चतम स्तर तक पहुंचाया जाए ताकि कार्यों का जल्द से जल्द निष्पादन हो सके। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों से यह भी अनुरोध किया कि जिला पदाधिकारी के स्तर से भेजे गए प्रस्तावों की जानकारी भी उन्हें दी जाए, ताकि मामलों को उच्चतम स्तर पर उठाया जा सके।
उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने कहा कि सभी प्राप्त सुझावों पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में विधायक और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं और सुझाव भी रखे। बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए, और अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।