सारस न्यूज़, अररिया।
हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अररिया आगमन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। 20 अक्तूबर को आयोजित इस यात्रा को लेकर हिंदू स्वाभिमान यात्रा समिति के सदस्य विशेष रूप से उत्साहित और सक्रिय हैं। अररिया जिला समन्वयक प्रवीण कुमार ने बताया कि यात्रा के स्वागत के लिए नगर को भगवा झंडों, तोरणद्वारों और बड़े-बड़े होर्डिंग्स से सजाया गया है। जगह-जगह पर्चे और पोस्टर वितरित कर लोगों से यात्रा में भाग लेने की अपील की गई है।
प्रवीण कुमार ने बताया कि यात्रा के दौरान हवन, पूजन, पद यात्रा, सभा और शोभायात्रा में हजारों लोग भाग लेंगे। यह यात्रा 20 अक्तूबर, रविवार की शाम को भागलपुर से शुरू होकर कटिहार, पूर्णिया होते हुए अररिया जिला मुख्यालय में प्रवेश करेगी। इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और ध्यान गुरु दीपांकर महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यात्रा के समन्वयक ने बताया कि 21 अक्तूबर को आयोजित यह यात्रा किसी विशेष समाज, संगठन या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। बल्कि यह यात्रा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने और सनातन समाज को संगठित करने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। यह यात्रा का पहला चरण है, जिसके बाद देशभर में अलग-अलग समय पर यह यात्रा आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर हिंदू स्वाभिमान यात्रा समिति के गौतम कुमार साह, सुबोध मोहन ठाकुर, उमेश राणा, संदीप कुमार, सुष्मिता ठाकुर, शिवानी सिंह, ज्योति भगत, रीना जैन, कनकलता झा, पूजा नंदा, पूनम यादव, शुभम चौधरी, पंकज कुमार, आनंद मोहन झा, अंकित सिन्हा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।