
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी: भारत नेपाल व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी के टुकुरियाझार वन क्षेत्र में हाथी की चहलकदमी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक हाथी एक महीने से टुकुरियाझार जंगल संलग्न इलाके में घूम रहा है।
हाथी के पैर में चोट लगा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उसे तत्काल इलाज की जरूरत है। इस संबंध में कर्सियांग डिवीजन के डीएफओ देवेश पांडे ने कहा कि हाथी के बारे मेंसूचना आयी है। हाथी इलाके में घूम रहा है। लेकिन चोट बहुत पहले की है। उन्होंने कहा कि हाथी को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए बंगाल सफारी से एक टीम भेजी जायेगी।