सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 स्थित शास्त्री नगर के मां दुर्गेश्वरी मंदिर परिसर में चित्रगुप्त पूजा के आयोजन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक रविवार की संध्या 5 बजे चंदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के संरक्षक और वरीय सदस्य उदित लाल दास, प्रवीण श्रीवास्तव, रमेश चंद्र अम्बष्ट, सुदीप कुमार वर्मा उर्फ लाली, रामकुमार प्रसाद, अनिल श्रीवास्तव, दीपक वर्मा उर्फ रिंकू, आशुतोष वर्मा और वार्ड संख्या 16 के नगर पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनू के मार्गदर्शन में चर्चा की गई।
मौके पर बैठक में उपाध्यक्ष किसलय कुमार, सचिव अभिषेक सागर, उपसचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।