सारस न्यूज़, अररिया।
बीते शनिवार को हटिया रोड निवासी दवा व्यवसायी दीपक भगत की हत्या के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अररिया में इस घटना की जानकारी मिलने पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार शाम 5 बजे पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार को सांत्वना दी। साथ ही इस हत्या की कड़ी निंदा की।

पप्पू यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल में अपराधियों का मनोबल बढ़ने से उनका मन व्यथित है। उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। सूबे की सरकार से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध पर सख्ती से लगाम लगाई जाए ताकि निर्दोष लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही, उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए नशे पर रोक लगाने की मांग की।

पूर्णिया सांसद ने कहा कि यह हत्या अपराधियों द्वारा अररिया के व्यवसायियों में आतंक और दहशत फैलाने के लिए की गई है। अपराधियों द्वारा व्यवसायियों से अवैध वसूली करने के लिए इस तरह की घटनाएं की जा रही हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और एक महीने के भीतर लाइसेंसी हथियार निर्गत किया जाए।

साथ ही जब तक पीड़ित परिवार की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, तब तक उन्हें सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने यह भी मांग की कि तीन महीने के भीतर इस हत्याकांड में स्पीड ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दी जाए। घटना के 72 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए दुनिया के सामने यह स्पष्ट किया जाए कि इस हत्या में कौन-कौन शामिल हैं और इसके पीछे कौन मास्टरमाइंड है।