सारस न्यूज़, अररिया।
दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को एसडीओ शैलजा पांडे की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में तीनों पर्वों को लेकर विधि व्यवस्था के संधारण, शांति, और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की गई। वहीं, प्रतिमा पूजन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस अधिकारियों और बलों की तैनाती पर विचार किया गया। इसके अलावा, संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया।

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर विशेष सफाई व्यवस्था और पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, नप ईओ सूर्यानंद सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ संजय कुमार, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, और बीडीओ चंदन प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।