Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ बैठक कर दिए कई अहम निर्देश।

सारस न्यूज़, अररिया।

भरगामा प्रखंड कार्यालय में बुधवार को प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पीडीएस डीलरों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में दीपावली और छठ पूजा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए। एमओ ने पीडीएस डीलरों को उपभोक्ताओं को समय पर राशन देने का निर्देश दिया। खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं से किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि छठ महापर्व से पूर्व हर हाल में खाद्यान्न वितरण पूरा होना चाहिए और उपभोक्ताओं को वितरण से पहले सूचना अवश्य दी जाए। साथ ही, सभी पीडीएस डीलरों को उपभोक्ताओं का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

बैठक में उपस्थित पीडीएस डीलरों में लक्ष्मण सिंह, बेचन चौधरी, रामानंद यादव, एमडी शाहिद, सुशील पासवान, नरेश श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव, आशीष कुमार, ममता कुमारी, अजय साह, गजेंद्र राम, रामचलित्र यादव, तारा देवी, सीताराम यादव, बुल्की देवी, बॉबी बनर्जी, दिलीप यादव, एमडी सत्तार, श्यामसुंदर पंडित, कैलू राम, रचना कुमारी, अनिता देवी, और नागेंद्र झा ने अपने कार्यों के निष्पादन में तत्परता दिखाने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *