सारस न्यूज़, अररिया।
प्रखंड के मुशहरी पंचायत के वार्ड संख्या 06 में बुधवार रात खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर दो दुधारू भैंसों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने गए एक ही परिवार के चार लोग बिजली के करंट से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घायल व्यक्तियों की पहचान 42 वर्षीय गोपाल यादव, 65 वर्षीय सीताराम यादव, 40 वर्षीय रुपए देवी, और 18 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉ. अली अकबर अंसारी और अन्य चिकित्सकों ने उनका इलाज किया।

घायलों के परिजनों ने बताया कि बुधवार रात तेज हवा और बारिश के दौरान खेत के समीप स्थित बिजली का पोल गिर गया था, जिससे तार जमीन पर आ गया। किसी को इसकी जानकारी नहीं थी कि तार में बिजली का करंट है। देर रात गोपाल यादव की दो भैंसें उस तार की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भैंसों की चिल्लाने की आवाज सुनकर गोपाल यादव, सीताराम यादव और अन्य लोग उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन वे भी बिजली के तार की चपेट में आकर घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच मनोज मेहता, पूर्व पंसस रविंद्र यादव, लालजीत ऋषिदेव, दिलीप यादव, मुन्ना यादव और मंजुला देवी सहित अन्य ग्रामीण अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।
