प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
थानाक्षेत्र के पैकपार पंचायत के भरगामा बाजार में पश्चिम पोखर के पास, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे, दो अपाचे बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने हथियार दिखाकर एक सीएसपी संचालक से 37 हजार नकद और एक डेल कंपनी का लैपटॉप लूट लिया। घटना उस समय घटी जब सीएसपी संचालक अपने घर पैकपार वार्ड 12 से राशि लेकर भरगामा बाजार स्थित सीएसपी केंद्र जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, पैकपार निवासी कोकमैन पासवान के पुत्र रमेश पासवान भरगामा बाजार में सीएसपी केंद्र का संचालन करते हैं। शुक्रवार को वे अपने घर से सीएसपी केंद्र जा रहे थे। रास्ते में भरगामा बाजार के पश्चिम पोखर के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई, चाभी को धान के खेत में फेंक दिया और फिर उनसे लूटपाट की। लूट के बाद पांचों बदमाश दो अपाचे बाइकों पर भाग निकले।
सीएसपी संचालक रमेश पासवान ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने भरगामा पुलिस को मोबाइल पर सूचना दी। सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। रमेश पासवान ने बताया कि सभी अपराधी चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने भरगामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही है।
भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।