सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज के 21 पैक्स में पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंध करनी समिति का तीसरे चरण में 29 नवम्बर को होगा चुनाव
फारबिसगंज प्रखंड के 21 पैक्स के अध्यक्ष और प्रबंध कारिणी समिति का चुनाव तीसरे चरण में आगामी 29 नवम्बर को निर्धारित है, जिसे लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सहित प्रखंड के सभी अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।
शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने अपने कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, बीसीओ अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी और प्रखंड के कर्मचारी मौजूद थे।
बीडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के कुल 21 पैक्स — झिरुआ पछियारी, झिरुआ पुरवारी, रामपुर दक्षिण, मटियारी, रहिकपुर ठिला मोहन, डोरिया सोनापुर, खबासपुर, मझुआ, हरिपुर, किरकिचिया, ढोलबज्जा, भागकोहेलिया, मुसहरी, अड़राहा, घिवाह, हलाहलिया, पिपरा, सैफगंज, तिरसकुंड और अमहारा — के अध्यक्ष और प्रबंध कारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाना है।
चुनाव प्रक्रिया के तहत 8 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था और 9 से 22 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी की गई। 25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 30 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा, और 16 से 18 नवम्बर के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 29 नवम्बर को मतदान के बाद 30 नवम्बर को मतगणना होगी। बीडीओ और बीसीओ ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।