सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन सहित सभी संबंधित पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, और अंचल अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने काली पूजा के अवसर पर जुलूस मार्गों का सत्यापन करने, प्रखंड स्तर पर शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करने, और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। छठ पर्व के मद्देनजर रूफटॉप, ड्रोन से निगरानी, छठ घाटों का निरीक्षण, बेरिकेडिंग, सीसीटीवी अधिष्ठापन, चेंजिंग रूम, वॉच टावर का निर्माण, और आवश्यक संख्या में गोताखोरों की तैनाती के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपद्रवी तत्वों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 126 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दिया।

जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। लंबित वादों जैसे CWJC, MJC, LPA और सूचना के अधिकार से संबंधित मामलों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों के लंबित मानदेय के भुगतान के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए खेल मैदान निर्माण के लिए सभी सीओ और डीपीओ को एनओसी प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जल जीवन हरियाली, सार्वजनिक तालाब, कुआँ और चापाकल के जीर्णोद्धार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सहकारिता विभाग को राजस्व विभाग से जोकीहाट और नरपतगंज में गोदाम हेतु भूमि उपलब्ध कराने और कृषि विभाग को धान के अनुमानित उत्पादन से संबंधित पंचायतवार/प्रखंडवार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। डीबीटी पोर्टल पर अधिप्राप्ति हेतु किसानों के निबंधन में सहकारिता विभाग को सहयोग करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अररिया, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।