Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सबसे पहले पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से विशेष अभियान चलाकर बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, और बिना लाइसेंस के वाहन चालकों पर कार्रवाई करने, हिट एंड रन एवं नॉन-हिट रन से संबंधित सड़क दुर्घटनाओं में मुआवजा, ऑटो एवं ई-रिक्शा के परिचालन हेतु मार्ग का निर्धारण, बस पड़ाव के निर्माण की स्थिति, i-RAD और i-DAR एंट्री स्टेटस, शहर के मुख्य चौराहों पर यातायात जाम की समस्या और दुर्घटना से निजात, ब्लैक स्पॉट, तथा सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन जैसे विषयों की क्रमशः समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वाहन जाँच हेतु नियमित रूप से विशेष अभियान चलाए जाएं। खासकर, ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग वाले वाहनों को जब्त करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी, डीएसपी, डीएसपी यातायात एवं अन्य पदाधिकारियों को सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर सीसीटीवी के माध्यम से अवैध परिचालन की निगरानी करते हुए दंडित करने के निर्देश दिए गए। छठ घाटों पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु पोस्टर और बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या के निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं, चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स को बंद करने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर ससमय कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार, हिट एंड रन और नॉन-हिट रन से संबंधित सड़क दुर्घटनाओं में मुआवजा को लेकर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि ‘गुड समैरिटन’ को दस हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाने का प्रावधान है, जो व्यक्ति दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाते हैं, उन्हें यह राशि सम्मान के रूप में प्रदान की जाती है। बैठक में सिविल सर्जन अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी अररिया सहित संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *