सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना की पुलिस ने बसाक टोला के समीप शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बसाक टोला, वार्ड नंबर 09 निवासी संजीत बसाक (पिता रामकृत बसाक) के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि संजीत बसाक शराब के नशे में धुत होकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रहा था। इस दौरान आरोपी की पुत्री ने बहादुरगंज थाना को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर नशे में धुत आरोपी को गिरफ्तार किया और ब्रेथ एनालाइजर से उसकी जाँच की। जाँच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद बिहार राज्य मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।