सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड के बिशनपुर पंचायत स्थित अंबेडकर भवन में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा भक्ति भजनों की प्रस्तुति की गई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कलाकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सद्दाम भारती, और अन्य जनप्रतिनिधि, समाज के प्रबुद्धजन, एवं पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।