सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज एआईएमआईएम कार्यालय में नवनिर्मित कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बहादुरगंज प्रखंड के पलासमनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि, डॉक्टर हसन रजा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता इश्तियाक अहमद, इसहाक आलम, नसीम साहब, और कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हैबर बाबा ने डॉक्टर हसन रजा का स्वागत करते हुए कहा कि उनके शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉक्टर हसन रजा अपने समर्थकों के साथ मिलकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष और अमौर के विधायक अख्तरुल ईमान ने भी माला पहनाकर डॉक्टर हसन रजा का स्वागत किया और कहा कि नए सदस्यों के जुड़ने से एआईएमआईएम की ताकत में वृद्धि होगी और पार्टी के उद्देश्यों को और मजबूती मिलेगी।