• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त परिचारी का सेवानिवृत्त होने पर भव्य स्वागत और विदाई।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला निर्वाचन कार्यालय, अररिया में प्रतिनियुक्त कार्यालय परिचारी कुमार साधनानंद के सेवानिवृत्त होने पर शनिवार को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी कर्मियों ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। विदाई समारोह में उपहार सहित रामायण ग्रंथ देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कुमार साधनानंद पहले भरगामा अंचल में पदस्थापित थे और जिला निर्वाचन कार्यालय, अररिया में प्रतिनियुक्त थे। सेवा अवधि के दौरान उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार ने बताया कि श्री कुमार बहुत ही अच्छे और मिलनसार कर्मी थे। वे समय पर कार्यालय पहुंचकर कार्य प्रारंभ कर देते थे और कभी भी अपने कार्य के प्रति उदासीन नहीं रहे।

इस मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रधान सहायक अब्दुस शाकिब, अरविंद कुमार, अनिल बेसरा, मो. इमामुद्दीन, ओएस दिलीप चंद ऋषिदेव, कंप्यूटर ऑपरेटर बबलू कुमार मंडल, मंगल कुमार, सरफराज आलम, परिचारी बीबी सोनी, फारुक आलम सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *