राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा:
“छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं। सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। जय छठी मइया!”
प्रधानमंत्री की शुभकामनाएं छठ पर्व की पवित्रता और इसके मूल्यों को दर्शाती हैं, जो सादगी, भक्ति और प्रकृति के प्रति समर्पण का संदेश देती हैं।