सारस न्यूज़, अररिया।
सिमराहा थाना क्षेत्र के कौवा चार छठ घाट पर स्नान के दौरान डूबी 14 वर्षीय किशोरी का शव डेढ़ किलोमीटर दूर डेपरा घाट पर शनिवार को पानी में तैरता मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला और घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, अररिया भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक किशोरी की पहचान कौवा चार वार्ड संख्या 06, सिमराहा थाना क्षेत्र निवासी सिकंदर ऋषि देव की 14 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक के बड़े पापा अशोक ऋषि देव ने बताया कि शिवानी शुक्रवार सुबह छठ घाट पर स्नान करने गई थी। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और लापता हो गई। स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन की, परंतु शिवानी का कुछ पता नहीं चला। 24 घंटे बाद शनिवार को कौवा चार छठ घाट से डेढ़ किलोमीटर दूर डेपरा घाट पर स्थानीय लोगों ने शिवानी का शव पानी में तैरता देखा, जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई।