राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शनिवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज द्वारा मंडल कारा, किशनगंज में बंदियों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्रीमती संगीता मानव ने बंदियों को उनके अधिकार, मुफ्त कानूनी सेवा प्राप्त करने के तरीके और प्ली बारगेनिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि प्ली बारगेनिंग का लाभ उन व्यक्तियों को मिल सकता है जिन पर कम गंभीर अपराध का आरोप हो, जिनकी सजा सात वर्ष या उससे कम हो, या जिन्होंने पहली बार अपराध किया हो। इसके तहत आरोपी अपनी गलती स्वीकार कर न्यायालय में सजा कम करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्ली बारगेनिंग के अंतर्गत आरोपी को कम से कम सजा मिलती है, बशर्ते शिकायतकर्ता उसे क्षमा कर दे। इस कार्यक्रम में जेल प्रशासन के सहयोग से जेलर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधिक सेवा दिवस, जो हर साल 9 नवंबर को मनाया जाता है, के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज द्वारा अन्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सुरक्षित स्थान, किशनगंज में पैनल अधिवक्ता श्री मधुकर प्रसाद गुप्ता ने विधि विरुद्ध किशोरों को कानूनी सेवा के बारे में बताया। चकला पंचायत भवन, किशनगंज में पैनल अधिवक्ता श्री संजय कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया और आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी।
विधिक सेवा दिवस के अवसर पर डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें अधिकार मित्रों (पारा विधिक स्वयंसेवक) ने लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यों, मुफ्त कानूनी सेवा प्राप्त करने के तरीके और नालसा की टोल-फ्री हेल्पलाइन 15100 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर मुफ्त कानूनी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, उन्होंने 14 दिसंबर 2024 को व्यवहार न्यायालय, किशनगंज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए पम्फलेट भी वितरित किए।