• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तेज रफ्तार चार चक्का वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

थाना क्षेत्र के समेश्वर पंचायत के चरघरिया गांव में एक स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की बहन, जरेफुल ने स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों पर जानबूझकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े आठ बजे, बिरनिया चरघरिया वार्ड नं. 02 में शाहनवाज के घर, उनके ससुराल पक्ष से कुछ लोग स्कॉर्पियो में किसी विवाद का समाधान करने आए थे। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। स्थिति बिगड़ती देख शाहनवाज के ससुराल वाले स्कॉर्पियो में बैठकर तेजी से भागने लगे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी तजेरुन निशा (40) स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद, स्कॉर्पियो में सवार गुआबाड़ी पंचायत के वार्ड नं. 10 निवासी अब्बास (65) और उनके तीन बेटे माहिर, साहिर और राजा गाड़ी लेकर भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों के पीछा करने पर वे स्कॉर्पियो (नंबर एचआर 57 – 1320) छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद यह मामला ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *