राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के पूरबपाली स्थित गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गोमाता की विशेष सेवा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गौशाला के अध्यक्ष सह नगर परिषद किशनगंज के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने गाय की पूजा की। श्री जैन ने कहा कि गोमाता के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा से न केवल सुख, समृद्धि और शांति का मार्ग प्रशस्त होता है, बल्कि इससे हमारे जीवन में सकारात्मकता और सच्ची प्रेरणा का संचार भी होता है। गोमाता की सेवा हर मनुष्य को करनी चाहिए, और उनका आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहता है। इस दौरान बड़ी संख्या में गौशाला समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।