सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात जांच अभियान चलाकर 14 शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल की सीमा से होकर जिले में प्रवेश कर रहे थे और शराब के नशे में धुत्त थे। इसी दौरान जिले के विभिन्न चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को पकड़ा। टीम ने आज सभी गिरफ्तार शराबियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन करवाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में यह कार्रवाई जिले के विभिन्न चेक पोस्ट पर की गई।