सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार घर-घर जाकर वोटरों से संपर्क साध रहे हैं। वहीं, चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी जोरों पर हैं। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि चुनाव के लिए 16 से 18 नवंबर तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन पत्रों की समीक्षा 19 और 20 नवंबर को की जाएगी। नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन 22 नवंबर को होगा। मतदान 29 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा, और मतगणना 30 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय में की जाएगी।