Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोचाधामन पुलिस ने मस्तान चौक से 260 लीटर विदेशी शराब की जब्त।

सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।

कोचाधामन पुलिस ने मस्तान चौक के समीप से 260 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार, एसपी किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर किशनगंज पुलिस शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान शनिवार रात कोचाधामन थानांतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान धनपुरा पुलिस पिकेट के समीप मस्तान चौक की ओर से आ रही एक सफेद रंग की चार चक्का वाहन से 259.68 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से विदेशी शराब के साथ-साथ भारी मात्रा में बीयर भी बरामद की गई और एक वाहन भी जप्त किया गया।

एसपी सागर कुमार के निर्देशन में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर कोचाधामन थानांतर्गत धनपुरा पुलिस पिकेट प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में मस्तान चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान रात करीब एक बजे सफेद रंग की एक कार किशनगंज की ओर तेज़ी से आ रही थी। पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक गाड़ी रोकते ही अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान कार्टूनों में भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद की गई। इस कार्रवाई में अवर निरीक्षक राजू कुमार, चौकीदार जीतन लाल, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार और दीपक लाल चौपाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *