अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच एफसीए ए फारबिसगंज और डीसीए येलो अररिया के बीच खेला गया। डीसीए येलो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 35 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 91 रन बना सकी। डीसीए येलो की ओर से शुभम ने 24 और सैफ ने 25 रनों का योगदान दिया। एफसीए ए फारबिसगंज के गेंदबाजों में सम्राट रॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि आर्यन राज ने 2 और संजू सिंह ने 1 विकेट चटकाया।
जवाब में एफसीए ए फारबिसगंज की टीम ने 10.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एफसीए ए फारबिसगंज की ओर से अशफाक ने 35, यशवर्धन ने 22 और सम्राट रॉय नाबाद 14 रनों का योगदान दिया। डीसीए येलो की ओर से सनोबर ने 2 विकेट, जबकि मुर्शीद और शुभम ने 1-1 विकेट लिया।
इस मैच में एफसीए ए फारबिसगंज ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एफसीए ए फारबिसगंज के सम्राट रॉय को दिया गया। इस मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और अश्वनी कुमार थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, सरवन और ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य उपस्थित थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच एफसीए ए फारबिसगंज और डीसीए येलो अररिया के बीच खेला गया। डीसीए येलो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 35 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 91 रन बना सकी। डीसीए येलो की ओर से शुभम ने 24 और सैफ ने 25 रनों का योगदान दिया। एफसीए ए फारबिसगंज के गेंदबाजों में सम्राट रॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि आर्यन राज ने 2 और संजू सिंह ने 1 विकेट चटकाया।
जवाब में एफसीए ए फारबिसगंज की टीम ने 10.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एफसीए ए फारबिसगंज की ओर से अशफाक ने 35, यशवर्धन ने 22 और सम्राट रॉय नाबाद 14 रनों का योगदान दिया। डीसीए येलो की ओर से सनोबर ने 2 विकेट, जबकि मुर्शीद और शुभम ने 1-1 विकेट लिया।
इस मैच में एफसीए ए फारबिसगंज ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एफसीए ए फारबिसगंज के सम्राट रॉय को दिया गया। इस मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और अश्वनी कुमार थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, सरवन और ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a Reply