सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार रात को 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 5 शराबी और 3 व्यक्ति शराब के साथ पकड़े गए। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक किशनगंज ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न बिहार-बंगाल सीमा स्थित चेक पोस्टों पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान बंगाल से शराब पीकर और शराब लेकर जिले में प्रवेश कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए 5 शराबियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि शराब के साथ पकड़े गए तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया।
उत्पाद अधीक्षक किशनगंज ने बताया कि बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, जिसके तहत शराब की बिक्री और सेवन दोनों को दंडनीय अपराध माना जाता है। उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम लगातार इस कानून का पालन करवाने के लिए कार्यवाही कर रही है, और इसी क्रम में उक्त कार्यवाही की गई।